त्रिखल जन्म दोष निवारण शांति पूजा
तीन लड़कों के पश्चात पुत्री का जन्म अथवा तीन पुत्रियों के पश्चात लड़के का उत्पन्न होना त्रिखल दोष माना जाता है इसके कारण लड़का पिता नाना के पक्ष को हानि तथा कन्या माता के लिए कष्टप्रद होते हैं त्रिखल शांति करवा लेने से गृह में सुख शांति रहती है और नाना पक्ष भी सुख पूर्वक रहता है इस की शांति के लिए सूतक आदि के उपरांत किसी शुभ मुहूर्त में पत्नी सहित शुद्ध आसन पर पूर्वा विमुख होकर संकल्प पूर्वक श्री गणपति पूजन नवग्रह पूजन पंचांग पीठ पूजन कलश स्थापना करते हुए उसके ऊपर ताम्रपत्र रखकर उसमें श्री विष्णु भगवान की स्वर्णमई मूर्ति अथवा ताम्र की मूर्ति का पूजन करके रखें फिर विधि पूर्वक त्रिखल शांति कर्म किसी योग्य ब्राह्मण द्वारा करवाना उत्तम रहेगा यदि किसी कारणवश आप पूजा ना कर पाए हो तो फिर बच्चे के जन्म दिवस के अवसर पर या उसके आसपास किसी शुभ मुहूर्त में किसी सुयोग्य ब्राह्मण द्वारा त्रीखल पूजा करवाना कल्याणकारी रहेगा इसके पश्चात दान में तीन प्रकार के अन्न तीन प्रकार के वस्त्र तीन प्रकार के धातु जैसे सोना चांदी तांबा तथा साथ में गुड़ एक लाल परना व नारियल दक्षिणा सहित संकल्प पूर्वक बच्चे व उसकी माता का हाथ लगाकर सुयोग्य ब्राह्मण को दान दे जय श्री महाकाल।