About Us

About Us

astroshani नाम ही नही बल्कि हम सब के आस्था का प्रतीक भी है हम यंहा पर ये प्रयास करते है जो लोग भगवान् की पूजा अर्चना करना तो चाहते है लेकिन समय के अभाव के कारन या सुयोग्य ब्राह्मण न मिल पाना या पूजन सामग्री की व्यवस्था न हो पाना या बाज़ार में न मिल पाना और व्रत ,पूजन ,त्यौहार तथा अनुष्ठान आदि की विधिपूर्वक व नियम की उचित जानकारी न हो पाना उन्हे हम सारी जानकारी तथा ऑनलाइन पूजा करवाने की व्यवस्था बहुत ही सुगम प्रकार से प्राप्त करवाते है । वैसे तो हम ये सब कार्य 2008 से ही कर रहै लेकिन आप सब भक्तो की सुविधा के लिये हमारे ग्रुप ने 2015 अप्रेल से astroshani नाम से वेबसाइट का आरंभ किया जिसको आप सब लगातार कामयाब तथा और ऊंचाइयो पर ले जा रहे है तथा हमारे ग्रुप को और अधिक उचाईयो पर ले जा रहे है।हमारे ग्रुप में अभी 250 से ज्यादा लोग कार्यरत है तथा हमसे अभी 2लाख से भी ज्यादा लोग जुड़े हुए है जिनके लिये हम दिन रात प्रयास रत है।