कन्या के शीघ्र विवाह का उपाय
यदि कुंडली में बृहस्पति दोष कारक हो तो किसी भी शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को श्री गुरु यंत्र को अभिमंत्रित करके केले के वृक्ष में अथवा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में स्थापित करके 7 गुरुवार मीठे व्रत का संकल्प पूर्वक व्रत करें एवं श्री बृहस्पति स्तोत्र के साथ बृहस्पति के अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र का पाठ हल्दी की माला से जप करें गाय को मीठी रोटी और हरा चारा अवश्य खिलाएं साथ ही संध्याकाल में लक्ष्मी नारायण के समीप दीप अर्पित करें एवं शीघ्र विभाग के लिए भगवान से प्रार्थना करें।